Bechne Ka Sabse Alag Tareeka Book

Bechne Ka Sabse Alag Tareeka

How to Sell Without Selling (Hindi)
आपके बिज़नेस को एक नया और अनोखा दृष्टिकोण देने वाली बुक।

Amazon Logo Flipkart Logo

100 THINGS MILLIONAIRES DO BOOK IN HINDI

100 THINGS MILLIONAIRES DO-Little Lessons in Creating Wealth



Nigel Cumberland

इंट्रोडक्शन


क्या आप अमीर बनना चाहते हैं? क्या आप फाइनेंशियल फ्रीडम अचीव करने का सपना देख रहे हैं? क्या आप ज़्यादा पैसा कमाना चाहेंगे? क्या आप अपना खुद का बिज़नस शुरू करने के लिए टिप्स ढूँढ रहे हैं?


यह समरी आपको यह कैसे करना है और साथ ही और भी बहुत कुछ सीखाएगी। इस समरी में आप उन आदतों के बारे में जानेंगे जिनका इस्तेमाल  मिलियनेयर अमीर बनने के लिए करते हैं।


फाइनेंशियल सक्सेस के लिए एनर्जी, फोकस और समय की ज़रुरत होती है। यह समरी आपको इस प्रोसेस के हर  स्टेप के बारे में बताएगी।


आप अपने पैसे को  इंवेस्ट,  सेव और मैनेज करने के बारे में और भी ज़्यादा सीखेंगे। आप ऐसे  फाइनेंसियल कॉन्सेप्ट्स के बारे में  जानेंगे जो आपको सक्सेस के रास्ते पर ले जाएँगे।


फाइनेंशियल फ्रीडम का मतलब मोटा बैंक बैलेंस होना नहीं होता है। यह ये जानने के बारे में है कि अपने पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाए  और आपके लिए ये कैसे काम करेगा। सैलरी से कोई कभी अमीर नहीं होता। किसी जॉब पर डिपेंडेंट होने के बजाय अपने schedule के मास्टर बनें ताकि आपके पास ख़ुद के लिए भी वक़्त हो।


आप इसमें सेविंग्स के बारे में और समझेंगे और देखेंगे कि आप प्रेजेंट और फ्यूचर के लिए कैसे  ज़िंदगी  जी सकते हैं। अपने गोल्स को अचीव करने के तरीके के बारे में क्लियर व्यू रखें। यह समरी आपको सिखाएगी कि आपका कैसा माइंडसेट होना चाहिए और आपको ऐसा क्या-क्या करना चाहिए  ताकि आप अपने फाइनेंस को लंबे समय तक बनाए रख सकें।


इन चीज़ों के बारे में जानने के बाद आप वो  ज़िंदगी  जी पाएँगे  जिसका आपने हमेशा सपना देखा है। पैसों की राह पर आगे बढ़ना शुरू करें और अपने सपनों को पूरा करें।

 

Why Do You Want to be Wealthy?


इंसान का मोटिवेशन उन्हें उनके रास्ते में आने वाले हर चैलेंज को पार करने में मदद करता है। जो लोग कुछ हासिल करने के लिए मोटीवेट होते हैं, वे आखिर तक अपनी मुश्किलों को झेलने का ज़ज़्बा रखते हैं। 


अमीर बनने के लिए आपको पता लगाना होगा कि आप अमीर क्यों बनना चाहते हैं। यह आपके फैमिली, बच्चों, पर्सनल एक्सपीरियंस, पेरेंट्स या पार्टनर की वजह से हो सकता है। आपके पास जो भी वजह हो, उसे एक्सेप्ट करें। अमीर बनने के लिए अपने मोटिवेशन का पता लगाना बेहद ज़रूरी स्टेप है। यह आपको परेशानियों से निकलने और आगे बढ़ाने के लिए ज़रूरी पुश और हिम्मत देता है।


हर इंसान अलग-अलग कारणों की वजह से कुछ ना कुछ पाना चाहता है। कुछ लोग इसे अपनी पसंद की वजह से और  कुछ इसे दूसरों के लिए कर सकते हैं। यहाँ इम्पोर्टेन्ट यह जानना है कि आप किसके लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। सिर्फ पैसे के लिए काम करने वाले लोग अक्सर जल्दी थक जाते हैं। उन्हें एहसास हो जाता है कि जो  दर्द जो वो झेल रहे हैं  इसके लायक नहीं है और आखरी में वे हार मान लेते हैं। अपने मोटिवेशन को ढूंढकर आप  लगातार इस प्रोसेस में  मेहनत कर पाएँगे। यह आपको विनम्र रहने में मदद करेगा, खासकर मुश्किल वक़्त में।


इसे अपनी  ज़िंदगी  में अप्लाई करने की कोशिश करें और अपने अमीर बनने की इच्छा के पीछे की वजह का पता लगाएं।


उन सभी कारणों की  लिस्ट बनाएं जो आपके पास हो सकते हैं। पेपर पर जो कुछ भी दिमाग में आता है उसे लिखें और उसे  लेकर आगे बढ़ें। आपको आखिर में एक आम कारण  मिल जाएगा जो आपका मोटिवेशन बन जाएगा। अगर आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो अपने आस-पास के लोगों से पूछकर देखें। ये वो लोग हैं जो आपको सबसे अच्छे से जानते हैं। उनकी बात गौर से सुनें। उनकी ज़िंदगी में उन्हें क्या मोटीवेट करता है, इस बारे में पूछें और इसे एक्स्ट्रा information की तरह ट्रीट करें ताकि आपको खुद का कारण जानने में मदद मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें