Bechne Ka Sabse Alag Tareeka Book

Bechne Ka Sabse Alag Tareeka

How to Sell Without Selling (Hindi)
आपके बिज़नेस को एक नया और अनोखा दृष्टिकोण देने वाली बुक।

Amazon Logo Flipkart Logo

The Simple Life in Hindi

The Simple Life in hindi





इंट्रोडक्शन 
क्या आप अपने शोर-शराबे भरे जीवन  से तंग आ चुके हो? क्या आप यही सोचते हो कि काश  मैं  एक शांत और सुकून भरा जीवन एन्जॉय कर पाता या कर पाती ?    

क्या आप उस वक्त में वापस लौटना चाहते हो जहाँ चीज़ें  इतनी कॉम्प्लीकेटेड  नहीं  थी जितनी कि आज है?  

क्या आप  सिम्प्लिसिटी   के असली मायने समझना चाहते हो  और अपनी लाइफ में इस प्रिंसिपल को और ज्यादा एड करना चाहते हो?  

अगर ऐसा है तो ये समरी आपके लिए ही है क्योंकि इसमें आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिलेगा. 

ये समरी  आपको  सिम्प्लिसिटी  की असली  डेफिनेशन बताएगी और ये भी बताएगी कि कैसे आप अपने थॉट्स, अपनी स्पीच, यहाँ तक कि अपनी लाइफ में  सिम्प्लिसिटी  ढूंढ सकते है और एक सिंपल और पीसफुल लाइफ एन्जॉय कर सकते है. 

साथ ही आप ये भी सीखोगे कि कैसे खुद को और  नेक्स्ट जेनरेशन को  ज्यादा सिंपल लाइफ जीने की आदत सिखाई जाए.  

 सिम्प्लिसिटी  का मतलब ये  नहीं  है कि आपकी लाइफ में चीजों की कमी हो या आप खुलकर ना जिएँ  बल्कि ये लाइफ की एक फिलोसफ़ी है जो आपकी अच्छाई और अच्छे इरादों पर बेस्ड है.      

The Essence of Simplicity
सिम्प्लिसिटी का मतलब क्या है?

कई लोग ये सोचने की गलती करते है कि  सिम्प्लिसिटी  का मतलब है एक सीधी-सादी लाइफ जीना या घर में कम सामान होना.  कुछ लोग तो इसे गरीबी की जिंदगी से जोड़कर देखते है. उन्हें लगता है कि  सिंपल लाइफ जीने वाले फटे-पुराने कपड़े पहनते है, रूखा-सूखा खाते है या कम पैसों में गुज़ारा करते है.         

लेकिन  सिम्प्लिसिटी  का असली मतलब कुछ और ही है. ऐसा   नहीं है  कि आप बाहरी तड़क-भड़क और दिखावा छोड़ देंगे तो ये  सिम्प्लिसिटी  हो गई बल्कि  सिम्प्लिसिटी सोचने का तरीका  है. यानि आपके  सब कुछ होते हुए भी आप कितनी सादगी के साथ जीवन गुजारते हो. ये एक फिलोसफ़ी है जिस पर इंसान यकीन करता है और अपना हर डिसीजन  सिम्प्लिसिटी  के बेसिस  पर लेता है. 

 
ये जीवन जीने का तरीका  है. इसमें आप अपनी मर्जी से अपने पर्पज को साथ लेकर चलते हुए सिंपल लाइफ जीते हो. इस डेफिनेशन के बेसिस  पर सिंपल लाइफ जीने का आईडिया थोड़ा मुश्किल लग सकता है. लेकिन एक बार अगर आपने अपनी लाइफ का असली  पर्पज ढूंढ लिया तो सिंपल लाइफ जीना आपके लिए मुश्किल काम नहीं होगा.             

अब हमने बोला कि ये ईज़ी है तो इसका ये मतलब  नहीं  कि जिस लेवल की आप चाहते हो, उस लेवल तक  सिम्प्लिसिटी  अचीव करने के लिए मेहनत   नहीं  करना पड़ेगा.  सिम्प्लिसिटी  कोई गिफ्ट  नहीं  है बल्कि इसे उस मसल की तरह समझ लो जो प्रैक्टिस  से strong  होती है. 

मान लो आपने सडक पर तीन  लोगों  को जाते देखा. पहला आदमी गाडी में जा रहा है जबकि बाकि दो पैदल. इन दोनों आदमियों में से एक आदमी नंगे पैर चल  रहा है.     

आपको लग रहा होगा कि इन तीनों  में से नंगे पैर चलने वाला आदमी सबसे सिम्पल है, लेकिन ऐसा जरूरी  नहीं है  क्योंकि आप  सिम्प्लिसिटी  को बाहरी  फीचर्स से जज कर रहे है.  

इसी तरह आपको लग रहा होगा कि जो आदमी  गाडी में जा रहा है वो सबसे अमीर है लेकिन हो सकता है कि  उसका दिल बड़ा साफ़  हो और उसे अपने पैसों का जरा भी घमंड ना हो. हो सकता है कि इन तीनों  में यही सबसे सिंपल आदमी हो.  

इसके अलावा ये भी तो हो सकता है जो पैदल जा रहा है और जूते पहने हुए है, वही सबसे सिंपल हो. हो सकता है कि वो उस गाड़ी वाले आदमी से जरा भी ईर्ष्या ना करता हो और ना ही उसके जैसे बनने का ख्वाब देखता हो.        हो सकता है कि  ये आदमी एक सादा  जीवन जी रहा हो और पूरी तरह संतुष्ट भी हो.      

हो सकता है कि आपकी नज़र में तीसरा आदमी सिंपल हो क्योंकि वो नंगे पाँव है और पैदल जा रहा है.    लेकिन ये भी तो हो सकता है कि उसके दिल में नफरत और गुस्सा भरा हो. हो सकता है कि वो उस गाडी वाले को देखकर जल रहा हो और सोच रहा हो “काश मेरे पास ऐसी गाड़ी होती. काश मैं अमीर होता, काश मुझे कल काम पर ना जाना पड़ता.”   

तो देखा आपने इन तीनों  आदमियों को जज करने में आपसे कितनी गलती हो सकती है.   
कोई सिंपल लाइफ जी रहा है या  नहीं  ये देखने के लिए सिर्फ बाहरी  sign  को  मत देखो. सिम्प्लिसिटी  दिल और दिमाग में होती है.  सिम्प्लिसिटी  के मायने है कि इंसान  लाइफ को लेकर क्या सोच रखता है और क्या फील करता है.  सिम्प्लिसिटी  का मतलब है दयालु  होना और लाइफ जैसी है उसे वैसे ही एन्जॉय करना. इसके अलावा  सिम्प्लिसिटी  का एक  और मतलब है पॉजिटिव थॉट्स  रखना और अपने आस-पास पॉजिटिविटी फैलाना.       

 सिम्प्लिसिटी  ख़ुशी है, उमंग है, उम्मीद है और हर वो चीज़ है जो हमारी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है. इसका मतलब कम या ज्यादा खर्च करने से भी  नहीं  है. असल में  सिम्प्लिसिटी  का मतलब है एक असली मकसद  के साथ लाइफ को एन्जॉय करना. 

एक टिप्पणी भेजें